घरेलू उपचार से कपडों के जिद्दी दाग से पांए निजात

घरेलू उपचार से कपडों के जिद्दी दाग से पांए निजात

कपडों के कुछ दाग धोने में दूसरों की तुलना में ज्यादा मुश्किल होते हैं। सबसे जिद्दी दाग स्याही, रक्त, कॉफी, तेल और जंग आदि होते हैं। इन दागों को हटाने के लिए यह ध्यान में रखना जरूरी है कि एक दाग को हटाने के लिए जो चीज जरूरी है वह दूसरे दाग के लिए ज्यादा जरूरी नहीं है।

स्याही का दाग
हेयर स्प्रे से दाग पर धीरे धीरे स्प्रे करें। पांच मिनट के लिए इसको छोड दे और फिर धो दे। कपडे को ड्रायर में डालने से पहले दाग को सही प्रकार से देख लें कि उसका कोई अंश छूट तो नहीं गया है, अन्यथा यदि आपने दाग सहित उसे ड्रायर में डाल दिया तो ड्रायर कि गर्मी से वह दाग परमानेंट रह जायेगा।

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!