चाहिये खूबसूरत और चमकदार बाल तो इसे जरूर पढें

चाहिये खूबसूरत और चमकदार बाल तो इसे जरूर पढें

खूबसूरत और लंबे बाल सभी को लुभाते हैं, लेकिन जब यही बाल कलर किए हुए हों तो वो स्टाइल स्टेटमेंट बन जाते हैं। यदि आप भी अपनी पर्सनेलिटी को निखारना चाहते हैं आइये जानते हैं बालों को चमकदार बनाने के टिप्स...
मेडिकेटेड व आयुर्वेदिक तेल से मसाज करें
बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए दही भी बहुत अच्छा प्राकृतिक कंडिशनर है। इसके अलावा, बालों के झडने और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में यह लाभकारी है। अगर दही खट्टा हो तो वह और भी फायदेमंद है। दही को फेंटकर बालों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर बालों को साफ कर लें।


-> जानिये, दही जमाने की आसान विधि