पीठ के कीली-मुंहासों से पीछा के छुटने घरेलू उपचार
बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा, गुलाब जल, शहद को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को लूफा पर रखें और फिर उससे अपनी पीठ को स्क्रब हल्के से स्क्रब करें और गरम पानी से धो लें। अगले छे घंटे तक पीठ पर साबुन का प्रयोग बिल्कुल न करें। इस विधि को अगले 10-12 दिनों तक रोजाना आजमाएं।