घरेलू उपचार से पाएं खूबसूरती में इजाफा

घरेलू उपचार से पाएं खूबसूरती में इजाफा

अभी तक सबकुछ ठीक था। झुलसी गर्मी में अपने त्वचाा की देखभाल अच्छे से की। स्किन केयर रिजीम से लेकर सनस्क्रीन सन ब्लॉक क्रीम्स के नियमित प्रयोग से टैंनिंग से त्वचा को बचाया। लेकिन यह क्या। मौसम बदला नहीं कि आप स्किन केयर के प्रति लापरवाह हो गई हैं। आपको बता दें कि बारिश का मौसम भी त्वचा कके लिए धातक होात है। बारिश थमी नहीं कि चिपचिपापन, उमस, पसीना चेहरे पर दिखना शुरू हो जाता है। यही मौसम है कि गंदगी से संक्रामक रोग फैलते है और फंगल स्किन इंफेक्शन पनपते हैं तो इसमें आपको अपनी त्वचा की खास देखभाल करनी चाहिए, यहां आपके लिए लाये हैं कुछ घरेलू उपचार जिन्हें आजमाकर त्वचा खूबसूरत बनाएं रख सकती हैं...