घरेलू उपायों से निखारें अपनी पलकें
पलक आखों का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आखों को निखारने में अपना पूरा सहयोग देते हैं। अगर किसी की पलकें सूंदर हो तो वह अपने आप ही किसी भी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। अकसर देखा जाता है कि लडकियां अपने पूरे फेस को अच्छी तरह से निखार लेती हैं, पर पलकों पर ध्यान देना भूल जाती है। आइए, आपको हम बताते है कुछ ऎसे घरेलू उपाय जिनसे आपकी पलक और ज्यादा खूबसूरत हो जाएगी-