घर भरा रहे सकारात्मक ऊर्जा से

घर भरा रहे सकारात्मक ऊर्जा से

  • я┐╜मकान का मुख्य द्वार दक्षिणमुखी नहीं होना चाहिए। यदि आपके पास अन्य विकल्प नहीं है तो द्वार के ठीक सामने बडा-सा दर्पण लगाएं, ताकि नकारात्मक ऊर्जा द्वार से ही वापस लौट जाए।
  • я┐╜ घर की पूर्वोत्तर दिशा में पानी का कलश रखें। इससे घर में समृद्धि आती है।
  • я┐╜घर के खिडकी-दरवाजे इस प्रकार होने चाहिए कि सूर्य का प्रकाश ज्यादा से ज्यादा समय के लिए घर के अंदर आए। इससे घर की बीमारियां दूर भागती हैं।
  • я┐╜ परिवार में झगडों से बचने के लिए ड्राइंग रूम में फूलों का गुलदस्ता लगाएं। क फेंग शुई के अनुसार लिविंग रूम या ऑफिस में लाल रंग के फूल लगाने से ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और संपन्नता आती है।
  • я┐╜डाइनिंग टेबल के बीच में ताजे-मौसमी फलों से भरा बाउल रखें। अगर संभव हो तो इसके सामने दीवार पर आईना इस ढंग से लगाएं कि उसमें यह बोल भी नजर आए। इससे चीजों के दोगुने होने का एहसास होता है और घर में समृद्धि आती है।
  • я┐╜आईना कभी भी बेडरूम में ना लगाएं। इससे वैवाहिक समस्याएं पैदा हो सकती है।
  • я┐╜लिविंग रूम में जानवरों की तस्वीरों को टांगना शुभ होता है, उनमें घोडे,गाय और हाथी शामिल हैं। घोडे बलिष्टता, विस्तार व पौरूष, गाय शांति व प्रचुरता तथा हाथी बल व धैर्य के प्रतीक माने जाते हैं।
  • क जलप्रपात और उगते सूरज की पेंटिंग्स से भी सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। क दक्षिण दिशा में एक्वेरियम न रखें क्योंकि यह घर की सारी सकारात्मकता को खींचकर बाहर निकाल देता है।