
चेहरे पर चमक लाने के लिए आजमाएं
ऐंटीसनबर्न पैक
दूध
 और दही नैचुरल ऐंटीसनबर्न हैं। दोनों में से किसी एक में रूई को डुबो कर 
चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें। चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 1 टुकडा 
पपीता, 1 बडा चम्मच दही और 2 चम्मच जौ के आटे को मिला कर चेहरे और गर्दन पर
 लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा धोने के बाद टोनर प्रयोग करें। गुलाबजल भी 
चेहरे पर लगा सकती हैं।






