घर जाकर बोर नहीं खुश हो जाए, कैसे तो पढें इसे
स्टाइलिश वॉलपेपर
दीवारों
पर लगने वाला वौलपेपर दीवारों की कमियों को तो छिपाता ही है, उन्हें
टै्रडी लुक भी देता है। ऐनिमल प्रिंटेड, वुड लुकिंग, वैल्वेट फ्लोक्ड,
ब्रिक्स ऐंड स्टोन वौलपेपर टै्रंड में हैं, जिन्हें कमरों के फर्नीचर के
रंग के अनुसार चुनना चाहिए। वौलपेपर लगाने से जहां दीवारों पर पेंट कराने
की आवश्यकता नहीं रहती, वहीं इन्हें आसानी से साफ भी किया जा सकता है।