जानें किस तरह करें इस मौसम में बगीचे को सजाने की तैयारी

जानें किस तरह करें इस मौसम में बगीचे को सजाने की तैयारी

बसंत ऋतु आते ही मौसम में थोड़ा बदलाव आने लगता है। यह समय पौधे उगाने के लिए सबसे अच्छा होता है। गर्म मौसम में उगने वाले पौधों की शुरुआत इस समय करनी अच्छी रहती है। आइए जानें किस तरह करें बगीचे को सजाने की तैयारी। 

अच्छे बीज खरीदें- सबसे पहले यह तय कर लेना जरूरी होता है कि आपको किस तरह के पौधे अपने घर में लगाने है। उनके बीज खरीद कर मिट्टी में बो दें। बसंत ऋतु के रहते यह खिलने शुरू हो जाएंगे। 
बगीचे की साफ-सफाई- फूल- पौधे लगाने से पहले अपने बगीचे की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी होता है। पहले से झड़े हुए पत्तों को गमलों से निकाल दें। मिट्टी की उलट-फेर करें। इस तरह के मिट्टी की क्वालिटी बरकरार रहेगी और पौधे भी अच्छे होंगे। 
कीड़ों को करें खत्म- सर्दी में मिट्टी की साफ-सफाई न की जाए तो गर्मी आने तक यह कीडे मिट्टी में अपना बसेरा पूरी तरह से कर लेते हैं। जिससे नुकसान पौधों को भी होता है। समय-समय पर घरेलू कीटनाशक डालने से बचाव रहता है। 
खाद डालनी भी जरूरी - पौधों को उगाने के लिए समय-समय पर इनमें खाद जरूर डालें। इससे पौधे आसानी से बढ़ेगे।  

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप