घर दिखे जवां-जवां

घर दिखे जवां-जवां

अब वह जमाना गया जब डिजाइनर इंटीरियर होटलों या रेस्ताराओं में ही देखने को मिलता था। अब तो घरों को भी उस के द्वारा मॉडर्न लुक दिया जाने लगा है। यानी घरों के लिए भी वह आजकल टेंड में है। डिजाइनर दीवारें पेंट कराने के बदलते तरीकों व अन्य कलाओं से दीवारों को बेहतरीन रूप में पेश किया जा सकता है।

मॉडर्न पेंटिंग टै्
रंड्स आजकल कौंबिनेशन कलर कराना टेंड में है, जैसे डार्क रैड के साथ वाइट या ब्राउन कलर के साथवाइट का पेंट बहुत आकर्षक लगता है। कौंबिनेशन कलर में 2 दीवारें गहरे रंग की तो 2 दीवारें हल्के रंग की करानी चाहिए।

ग्राफिकल पेंटिंग्स
ग्राफिकल पेंटिंग्स दीवारों को बहुत आकर्षक लुक देती हैं। इस में दीवार पर कई रंगों के पेंट के उपयोग से डौट्स, सर्कल्स, क्यूब्स व स्ट्रइप्स को डिजाइन किया जाता है।

स्टाइलिश वौलपेपर
दीवारों पर लगने वाला वौलपेपर दीवारों की कमियों को तो छिपाता ही है, उन्हें टै्रडी लुक भी देता है। ऎनिमल प्रिंटेड, वुड लुकिंग, वैल्वेट फ्लोक्ड, ब्रिक्स ऎंड स्टोन वौलपेपर टै्रंड में हैं, जिन्हें कमरों के फर्नीचर के रंग के अनुसार चुनना चाहिए। वौलपेपर लगाने से जहां दीवारों पर पेंट कराने की आवश्यकता नहीं रहती, वहीं इन्हें आसानी से साफ भी किया जा सकता है।

लाइटिंग
घर को लग्जरी लुक देने के लिए हैंगिंग पेंडैंट, शैंडलेयर वौल लैंटर्न व वौल लाइट्स लगाएं, जिन्हें आमतौर पर ड्राइंगरूम में लगाया जाता है। ऎसेंट लाइटस किसी खास जगह को हाईलाइट करने के लिए लगाई जाती है। यह लिविंगरूम के लिए अच्छा ऑप्शन होती है।

स्मार्ट फ्लोरिंग फ्लोरिंग पूरे घर का लुक बदल देती है। आजकल लैमिनेटिड वुड फ्लोरिंग टैंड में है। इस को साफ करना तो आसान होता ही है, इस पर स्कै्रच भी नहीं पडते। इस के अलावा मार्बल व टाइल्स फ्लोरिंग भी आकर्षक रंगों व शेप्स में उपलब्ध है। ऎक्रेलिक कारपेट, ऎंब्रौयडरी व स्टोन वर्क वाले कारपेट से भी फर्श को सजाया जा सकता है।