रोटेटिंग खिडकी बनी घर की शान...

रोटेटिंग खिडकी बनी घर की शान...

हम सब एक शांत, सुखदायक और आराम दायक घर की इच्छा करते हैं। कोई भी हवा और रोशनदान का स्त्रोत न होने के साथ गर्म और आद्र्र घर में बैठना पसंद नहीं करता है। जबकि दीप्तिमान घर के लिए सूरज की रोशनी और चमक की जरूरत है। हम घर को कई तरीकों से हवादार और रोशनीमय बना सकते हैं। जिससे कि हम भारतीय की बिजली, पानी की मूलभूत समस्या से राहत मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के सम्पर्क में रह सकते है और बडे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए छोटे फ्लैट्स में इतने सीमित ऑप्शन होते हैं कि ताजा हवा कहां से आए या गमले किधर लगाएं, जैसी उलझनें बनी ही रहती हैं। तो आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए यहां कुछ उपाय है...