Home care solution: बारिश के मौसम घर की गंदगी से निजात
घर में
किसी भी दाग-धब्बे से छुटकारा पाने के लिए ऑल पर्पज विनेगर सॉल्यूशन स्प्रे
बनाकर रखें, ताकि जरूरत के अनुसार यूज कर सकें। इसके लिए 3 टेबलस्पून
विनेगर में आधा टीस्पून वॉशिंग सोडा, आधा टीस्पून ऑलिव औयल सोप और 2 कप
गर्म पानी मिलाकर स्पे्र तैयार करें। इसका यूज आप किसी भी तरह के
दाग-धब्बों के लिए कर सकते हैं।