Holi Special Skin Care: होली के रंगों से खराब नहीं होगी त्वचा, अपनाएं ये तरीके

Holi Special Skin Care: होली के रंगों से खराब नहीं होगी त्वचा, अपनाएं ये तरीके

होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा हर किसी में इस त्यौहार को लेकर अलग ही उत्साह होता है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप होली खेलने से पहले सावधानी बरतें। होली के रंगों में केमिकल मिले होते हैं यदि यह रंग हमारे शरीर पर पड़ जाते हैं तो एलर्जी होती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे होली के रंगों से आप सुरक्षित रहेंगे।

नारियल का तेल

होली के दिन अपने चेहरे की खास देखभाल कीजिए इसके लिए आप रंगों वाली होली खेलने से पहले नारियल का तेल चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए। नारियल का तेल लगाने से चेहरे में नमी बनी रहेगी और होली का रंग भी नहीं चढ़ेगा त्वचा ड्राई नहीं होगी।

सनस्क्रीन लगाएं

होली खेलने से पहले आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें यह आपको धूप से बचाती है त्वचा काली नहीं पड़ेगी। होली के रंग में जिस तरह के केमिकल होते हैं उसे बचाने के लिए सनस्क्रीन बेस्ट ऑप्शन है।

बालों की देखभाल

होली के रंगों से बाल बहुत जल्दी इफेक्ट हो जाते हैं ऐसे में बालों का झड़ना आम बात हो जाती है। जरूरी है कि आप होली वाले दिन अपने बालों में तेल की मालिश कर लीजिए इसके बाद रंगों की होली खेले ताकि बाल को किसी तरह का नुकसान ना हो।

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप