खुशियों के रंग घोलने के लिए स्वादिष्ट ठंडाई

खुशियों के रंग घोलने के लिए स्वादिष्ट ठंडाई

होली का त्यौहार हो और पारंपरिक ठंडाई का जिक्र न हो, यह भला कैसे हो सकता है। इस त्यौहार में खुशियों के रंग घोलने के लिए स्वादिष्ट ठंडाईकी जानते हैं रेसिपी को।

सामग्री-
2 कप ठंडा किया हुआ दूध
आधा कप शक्कर की चाशनी या 3 टीस्पून शक्कर।

ठंडई का मसाला-
1 टीस्पून व्हाइट पेपर पाउडर
3 टीस्पून मगज खरबूज का बीज
1 टीस्पून गुलकंद
1 टीस्पून सौंफ
आधा टीस्पून इलायची पाउडर
2 टीस्पून काजू
पिस्ता व बादाम का पाउडर।

आगे की स्लाइड्स पर पढें ठंडई बनाने की विधि को...

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां