हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज

हितेन तेजवानी ने खोले अपनी ही जिंदगी के चौकाने वाले राज

हितेन और गौर की पहली मुलाकात कुटंब नाम सीरियल में जिस अभिनेत्री के साथ अभिनय निभाया था, उनका नाम गौरी प्रधान है, इसी सीरियल में अभिनय करने के दौरान हितेन और गौरी एक-दूसरे के काफी करीब आ गये। जब दोनों एक-दूसरे को पंसद करने लगे, तब उन्होंने शदाी का फैसला किया। उसके बाद हितेन ने गौरी से 29 अप्रैल 2004 में विवाह कर लिया, दोनों के 11 नंबर 2009 को जुडवां बच्चे हुए जिनका नाम है बेटे का नाम है नीवान और बेटी का कात्या है।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स