मैथ्स सीखने का हिट फॉर्मूला

मैथ्स सीखने का हिट फॉर्मूला

टेक्स्ट बुक के बाद ले सैम्पल पेपर्स का नम्बर एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक्स को खत्म करने के बाद ही सैम्पल पेपर्स की शुरूआत करनी चाहिए। ईमानदारी से दो-तीन घंटे के समय में कई सैंपल पेपर्स करना ज्यादा अंक पाने की अच्छी स्ट्रेटेजी साबित हो सकती है। अभ्यास एवं परीक्षा हॉल में भी गणित का रफ वर्क साथ साथ उसी पृष्ठ पर हाशिया डालकर करना चाहिए। यह जान लीजिए कि परीक्षक की नजर इस रफ वर्क पर अवश्य जाती है।