रितिक फिर से शादी करने का बना रहे हैं मन
बच्चे मम्मी पापा के अलग होने पर उदास रहते है। रिहान और रिदान की ख़ुशी के लिए ही रितिक ने डिवोर्स के बाद भी सुज़ैन के साथ वेकेशंस मनाना जारी रखा और उनसे मिलना जुलना बंद नहीं किया। बता दें कि खबर यह है कि रितिक और सुजैन पर दोबारा शादी करने को लेकर दोनों के घरवाले प्रेशर डाल रहे है। जिसकी वजह से दोनों के फिर से एक होने की संभावना बढ़ गई है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में