ग्लैमर लुक चाहिए तो करें, बालों को हाइलाइट और बन जाएं स्टाइलिश
बालों की खूबसूरती भी मायने रखती है। तभी तो आजकल बालों के लिए लोग न जाने कितने एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं वरना एक समय था, जब लोग अपने सफेद बालों को रंगने के लिए मेहंदी लगाया करते थे। फिर चलन आया हेयर कलर का। सफेद बालों को रंगने के लिए लोगों को एक और विकल्प मिल गया है। तरह-तरह के हेयर कलर बाजार में मिलने लगे, लेकिन अब ऎसा नहीं रहा।