ज्यादा देर तक हिचकी आने पर आप ये घरेलू उपाय अपनाएं...
काली मिर्च- हिचकी को
रोकने के
लिए काली
मिर्च का
चूर्ण बनाकर शहद के
साथ खाएं। इससे आपकी
हिचकियां तुरंत रूक जाएगी।
शक्कर- अगर आपको
लगातार हिचकी आ रही
है तो
अपनी जीभ
के नीचे
शक्कर रख
लें। इसके
अलावा हिचकी रोकने के
लिए आप
1 चम्मच चॉकेलट पाउडर खाएं। एेसा करने
से हिचकी तुरंत बंद
हो जाएगी।
शहद- 6 ग्राम शहद, 20 ग्राम नींबू का
रस और
काली मिर्च को मिक्स करके चाटने से भी
हिचकियां आना
बंद हो
जाएंगी।