आखिर क्यों अच्छे रिश्तो आ जाती है दरार?
आजकल सच्चे रिश्तों का दुनिया में कोई मोल नहीं रह गया है , जिधर देखो आपको ब्रेअकप और डिवोर्स की खबरे सुनने या पढ़ने को मिल जाएगी। अब क्या फि़ल्मी सितारे, और क्या आम इंसान, प्यार में धोखा मिलना कोई ब़डी बात नहीं है। शायद इसी को जिंदगी को कहते है, क्योँकि जिंदगी में सभी रिश्ते मुकाम पर नहीं पहुंचते हैं। जब भी हम किसी नए रिस्ट में कदम रखते है, तो कोशिश रहती है कि उसे सिद्धत से निभाए। हम रिश्ते में उम्मीद करते हैं, कि सब सही चलता रहे, पर ऎसा मुमकिन नहीं होता, अचानक से कुछ चीजें ऎसी हो जाती हैं जिससे रिश्तों में दरार आ जाती है। इसके बाद वही दो लोग अलग होने की बात करने लग जाते हैं जिन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई होती है। आखिर एकदम से क्यों खराब हो जाते हैं अच्छे अच्छे रिश्ते, क्या गलत हो जाता है,आइये जानते हैं...