क्या आपकी वार्डरोब में हैं ये Evergreen साड़ियां ?
अगर आप भी अपनी वार्डरोब में ऐसी साड़ियां रखना चाहती हैं, जो हमेशा चलन में रहती हों, ताकि उन्हें आप कभी भी उन्हें पहन सकें। तो आपको जरूरत हैं इन पांच साड़ियों को अपनी अलमारी में जगह देने की। ये ट्रेडिशनल, क्लासी और एवरग्रीन साड़ी हैं। जिन्हें आप वर्किंगप्लेस से लेकर पार्टीज़ में कैरी कर सकती हैं, आज भी और 5 साल बाद भी!!