हैल्दी ग्रीन टी के अनेक गुण
दूसरे परीक्षण में उन 55 लोगों को चुना गया जो लंबे वक्त से सिगरेट पी रहे थे और उन्हें धूम्रपान करने की अधिक तलब महसूस होती थी1 परीक्षण के पहले महीने के अंदर इनकी सिगरेट पीने की लत में 48 फीसदी दूसरे महीने में 83 फीसदी और तीसरे महीने में 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
इंग्लैंड और स्पेन में हुए अन्य शोधों में बताया गया है कि हरी चाय में पाया जाने वाला यौगिक ईजीसीजी कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा मैथोट्रेक्सेट से काफी समानता रखता है और कैंसर कोशिकाओं की बढत पर लगाम लगा सकता है। यह शरीर में पाए जाने वाले एंजाइम डिहाइड्रोफ्लोएट रेड्यूक्टेस के साथ मिलकर कैंसर कोशिकाओं की बढत पर लगाम लगाता है।