सेहत से भरा कॉर्न सूप
सर्दी का मौसम बीमारियों के लिए जैसे-सदी-जुखाम तेज
बुखार आदि के साथ ही मोटापा, दिल की बीमारी चेहरे पर होने वाले
कील-मुंहासों, दाग-धब्बों से भी आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। हैल्दी सूप
शरीर में पानी के संतुलन को भी बनाए रखता है।
कॉर्न सूप
सामग्री-
1
कप मक्के के दाने
आधा कप प्याज
1 टीस्पून-अदरक लहसुन हरी
मिर्च का
पेस्ट
आधा कप दूध
1 टीस्पून नींबू का रस
स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
पाउडर
गार्निशिंग के लिए हरी धनिया या पार्सले की पत्तियां ।
आग की स्लाइड्स पर पढें कॉर्न सूप बनाने की विधि को....
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!