हैल्थी एण्ड हैपी सेक्शुअल लाइफ के कई टिप्स
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या चाहती है आपका पार्टनर सेक्स के दौरान सही पोजिशन का चुनाव भी जरूरी है। इस बात का ख्याल रखें कि आपकी पार्टनर के प्राइवेट पार्ट का शुरूआती 2 इंच का हिस्सा ही सबसे ज्यादा सेंसिटिव होता है। इसमें सबसे ज्यादा सेंसिटिव नर्व्स ऊपर की तरफ होती हैं। इसलिए पेनिट्रेशन के वक्त उन नर्व्स को स्टिमुलेट करना जरूरी है। इसके लिए सही पोजिशन अपनाएं। बेहतर होगा अगर पेनिट्रेशन के वक्त आपकी पार्टनर पीठ के बल लेटी हो और उनके घुटने उसकी चेस्ट पर रेस्ट कर रहे हों।