सर्दी में इसलिए झडते हैं ज्यादा बाल, ये है कारण...

सर्दी में इसलिए झडते हैं ज्यादा बाल, ये है कारण...

रूसी...
सर्दी के दिनों में सबसे पहला कारण है बालों में रूसी का होना। ठंड में आपकी स्किन की ही तरह आपके सर की त्वचा भी रुखी हो जाती है। इसके लिए आपको हर 2 दिन छोडक़र ओइलिंग करनी बहुत जरूरी है। तेल से बालों का मसाज करने पर सर की त्वचा में नमी बनी रहती है और रूसी की समस्या नहीं रहती। लेकिन ठंड में लोग बहुत कम नहाते हैं।

अगर नहा भी लें तो बालों को धोना नहीं चाहते। सिर पर पानी डालते ही बहुत ठंड लगती है जिसके वजह से लड़कियां बालों को कई दिनों तक नहीं धोती। इससे सिर में खुश्की हो जाती है और त्वचा रूसी बनकर गिरने लगती है।

आपके सर में बहुत ज्यादा खुजली होती है और इस खुजली से आपके बाल झड़ते हैं। जितना ज्यादा हम खुजलाते हैं उतने ही ज्यादा बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और बाल झड़ते है।

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips