इमली में समाए सेहत के 6 राज,करे बीमारियों का इलाज

इमली में समाए सेहत के 6 राज,करे बीमारियों का इलाज

इमली का पेड बहुत ऊंचा होता है, इमली अंग्रेजी तामर हिन्दी भारतीय खजूर पादप कुल फैबेसी का एक वृक्ष है। इसके फल लाल से भूरे रंग के होते है, तथा स्वाद में बहुत खट्टे होते हैं इमली का पेड समय के साथ बहुत बडा हो सकता है और इसकी पत्तियां एक वृन्त के दोनों तरफ छोटी-छोटी लगी होती है। इसके वंश टैमेरिन्डस में सिर्फ एक प्रजाति होती है। इमली के पत्ते सूजन दूर करने वाले गुणों से भरपूर होते हैं। इमली की तासीर ठंडी होती है। पुरानी इमली नई इमली से अधिक गुणकारी होती है। तो आइये जानते हैं खट्टी-मीटी इमली के बारे में...