सेहत के लिए लाभकारी स्नैक्स
ऊर्जावान रखता है:- इस बारे में फिटनैस ऐंड वैलनैस ऐक्सपर्ट कहती है कि हमारे देश में परंपरागत दालरोटी, चावल, सब्जी खाने की प्रथा कम हो चुकी है। ऐसे में जंक फूड का प्रचलन बढा है।
फलस्वरूप कम उम्र में ब्लडप्रैशर, मधुमेह, मोटापा और लिवर की बीमारी का सामना करना पडता है।
जब आप घर पर कुछ बनाते है, तो आप उस की सामग्री पर ध्यान रखते है, जिस में आप ताजा फल या सब्जियों का प्रयोग करते है। लेकिन ऑफिस में काम करते वक्त यह मुमकिन नहीं होता। ऐसे में कोई भी स्नैक्स लेते समय कुछ बातें ध्यान में रखनी आवश्यक है।