सेहत के लिए लाभकारी स्नैक्स
रेडीमेड स्नैक्स :- ऐनर्जी लेवल को कायम रखने के लिए आजकल कई ऐसे लो फैट उत्पाद बाजार में उपलब्ध है जिन्हें आप खा सकती है।
उनमे वसा की मात्रा कम और प्रोटीन की अधिक रहती है। बडे शहरों में बदलती हुई लाइफस्टाइल को देखते हुए स्नैक्स निर्माता कंपनियां मल्टीग्र्र्र्र्र्र्रेन बिस्कुट, जीरो कैलोरी चिप्स जैसे उत्पाद बाजार में उतार रहीं है।
इन में स्वाद भी है और ये सेहतमंद भी है। अज की पीढी के लिए स्वादिष्ठ अल्पाहार स्नैक्स बहुत आवश्यक है। शोध में पाया गया है कि लोग आजकल अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुके है। कोई भी उत्पाद वे आसानी से नहीं खाना चाहते।