
सेहत के लिए कमाल के लाभ अनन्नास के...
अनन्नास के औषधीय गुण भी होते हैं ये शरीर के अंदर विषों को बाहर निकलता है। इसमें क्लोरीन की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही पित्त विकारों में विशेष रूप से और पीलिया यानी पांड्डू रोगों में फायदेमंद है। विज्ञानिकों के शोधों के अनुसार यह कैंसर के खतरे को भी कम करता है। ये उच्च एंटीऑक्सीडेंट का स्त्रोत है वे इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढती है और साधारण ठंड से भी सुरक्षा मिलती है।






