पपीता औषधीय गुणों से भरा

पपीता औषधीय गुणों से भरा

पेट की तमाम बीमारियों में कच्चा तथा पका दोनों प्रकार का पपीता काम में लाया जाता है। पेट की खराबी, भोजन न पचना, अजीर्ण, कब्ज, उदरशूल आदि में कच्चे पपीते का रस पेप्सीन, प्रयोग किया जाता है। पपीते का रस पीने से भी पेट के रोग दूर हो जाते हैं।