
पोदीना के इस्तेमाल से मिलेगी आपको इन समस्याओं से निजात...
पोदीना खाने के
स्वाद को
बढ़ाने के
साथ शरीर
में दवाई
की तरह
काम करता
है। आज
हम इससे
होने वाले
फायदों के
बारे में
बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आप
कई समस्याओं से छुटकारा पर सकते
हैं।
गर्मी से
दिलाए निजात- पुदीने का
इस्तेमाल खास
कर गर्मियों में गन्ने के रस
में, आम का
पन्ना बनाने में,
भोजन में
किया जाता
है क्योंकि यह शरीर
में गर्मी से राहत
दिलाता है।
इससे नमी
बनी रहती
है और
यह घबराहट, उल्टी, हैजा जैसी
समस्याओं से
छुटकारा दिलाता है।
हड्डियों को
बनाएं मजबूत- पुदीना हड्डियों को भी
मजबूत बनाता है। इसमें मैग्निशियम तत्व
पाया जाता
है जो
हड्डियों के
लिए जरूरी होता है।
कोलेस्ट्रोल लेवल
ठीक रखें- पुदीने में
फाइबर भरपूर मात्रा में
पाया जाता
हैं जो
बढ़े हुए
कोलेस्ट्रोल लेवल
को ठीक
करने में
मदद करता
है।
#जानिये, दही जमाने की आसान विधि






