तेज और तीखा स्वाद लहसुन खाने के कई लाभ

तेज और तीखा स्वाद लहसुन खाने के कई लाभ

लहसुन गुणों से भरपूर भारतीय सब्जियों का स्वाद बढाने वाला ऐसा पदार्थ है जो प्राय: हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी गंध बहुत ही तेज और स्वाद तीखा होता है। लहसुन में एलियम नामक एंटी बायोटिक होता है जो बहुत से रोगों के बचाव में लाभप्रदा है। नियमित लहसुन खाने से ब्लडपे्रशर कम या ज्यादा होने की बीमारी नहीं होती ।औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन सिर्फ खाने में स्वाद ही नहीं बढाता बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है और वैसे भी भारतीय रसोईघर में लहसुन से मिल जायेगा और सर्दियों के सीजन में तो यह बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें विटामिन, प्रोटीन, खनिज, लवण और फॉस्फोरस, आयरन व विटामिन ए, बी व सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। तो आज लहसुन के कुछ स्वास्थ्य संबंधी गुणों के बारें में जानते हैं...


-> पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...