सुंगंधित ही नहीं, गुणों की खान भी है हरा धनिया

सुंगंधित ही नहीं, गुणों की खान भी है हरा धनिया

हरा धनिया हमारे चेहरे की खूबसूरती को बढाने के लिए भी बहूत ही उपयोगी हैं, यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो आप थोडी सी हल्दी लेकर उसे धनिया के रस में मिलाएं तथा उसे चेहरे पर नियमित रूप से लगायें। ऐसा करने से चेहरे पर मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है और चेहरा साफसुधरा होने लगता है।

-> वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!