छोटी सी राई के बडे-बडे लाभ
भारतीय मसालों में राई को व्यंजनों का स्वाद
बढने में लिया जाता है। लोग अक्सर राई का इस्तेमाल अचार बनाने या फिर दाल,
सब्जी में तडका लगाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राई
स्वाद के साथ-साथ सेहत व सौंदर्य के लिए भी कारगर है। डेली इस्तेमाल में
आने वाले राई हमारे कितने काम आती है। यह आज जानते हैं...
बात-बात पर
घबराहट सा होना, साथ ही बेचैनी व कंपन महसूस करना तो यह संकेत अच्छे नहीं
हैं। आपको अपने हाथों और पैरों में राई को पीसकर मलना चाहिए जो आपको आराम
दिलाने में मदद करेगा।