अनियमित मासिक होना गंभीर बीमारी की चपेट हो...
इलाज अनियमित मासिकधर्म यदि आप को 7 या इससे कम महीने से हो रहा है, तो कई केसेज में यह संभावना रहती है कि पीरियड्स खुद व खुद सामान्य हो जाएगा। लेकिन यदि आपको कोई खास समस्या है। तो इस का इलाज कराना आवश्यक हो जाता है। आमतौर पर प्रैगनैंसी, यौननारंभ या मेनोपौज के कारण होने वाले इररैग्युलर पीरियड्स के लिए किसी खास इलाज की जरूरत नहीं पडती।