हैप्पी रिलेशनशिप का राज
खास बात यह है कि हंसने-हंसाने के इस सिलसिले की वजह से ही ओबामा रोमांटिक बने रहते हैं। यही नहीं, वह बर्थडे जैसी डेट्स भी याद रखते हैं। गौरतलब है कि महिलाओं को पुरूषों से सबसे बडी शिकायत यही रहती है कि वे इंपॉटेंüट डेट्स भूल जाते हैं। अक्सर इस मसले पर कपल्स में खूब चिल्लपों भी मचती है। ऎसे में अगर लाफ्टर वाली मेडिसिन से यह शिकायत दूर हो जाए, तो फिर बात ही क्या है!