अपनी शादी को टूटने से बचा सकती हैं अगर रखें इन बातो का ध्यान

अपनी शादी को टूटने से बचा सकती हैं अगर रखें इन बातो का ध्यान

जब शादी होती है, तो लोग ये सोचते हैं कि इस रिश्ते को पूरी जिंदगी निभाना है। जीने-मरने की कसमें भी खाते हैं और हर परिस्थिति में साथ देने का वादा भी करते हैं। लेकिन, कई बार ये वादे और कसमें पूरे नहीं हो पाते और बीच में ही टूट जाता है। रिश्ते में इतनी कड़वाहट आती है कि लोग शादी से बाहर निकलने का फैसला कर लेते हैं। ऐसा करना उनके लिए सही नहीं होता है। क्योंकि सबकुछ खतम करने देने के बाद भी आपके मन में पुरानी यादें ताजा होती रहती है। इसलिए अपने इस अहम रिश्तों को टूटने से बचाए, हर संभव प्रयास करें।

शादी से पहले परखें

वैसे शादी करने से पहले लोग अपनी पसंद का ही पार्टनर चुनते हैं लेकिन कई बार यह फैसला जल्दी में हो जाता है। इसलिए शादी से पहले पार्टनर चुनने में सावधानी बरतें। रूप-रंग और आर्थिक स्थिति अपनी जगह महत्वपूर्ण है लेकिन दो लोगों के विचार और रुचियां मिलना भी जरूरी है।