महज तीन साल की उम्र में मार्शल आर्ट के महारथी... विद्युत जामवाल
ऐक्शन
फिल्मों में शानदार भूमिका निभाने वलो अभिनेता विद्युत जामवाल ने फिल्म
कमांडा से अपनी एक खास पहचान बनाने वाले अभिनेता विद्युत महज तीनसाल की
उम्र में ही उन्होंने मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था। विद्युत जामवाल
का जन्म 10 दिसंबर 1980 को हुआ था, यह मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों में काम
करते हैं विद्युत हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी
कार्य कर चुके हैं। विद्युत ने हिन्दी फिल्मों में एक ऐक्शन हीरो के रूप मं
अपनी खास इमेज बना ली है। उन्हें फिल्म कमांडो-2 से खास पहचान मिली है।