जानें:तनीषा मुखर्जी की खास बातें
तनीषा मुखर्जी बिग बॉस के सीजन तीन
से बाहर निकलने के बाद लाइम लाइट से दूर ही रहीं। हालांकि ये अभिनेत्री
तनीषा मुखर्जी आज अपना 39वां जन्म दिन मना रही हैं और इसी बीच ये खबरें आ
रही हैं कि बहुत जल्द ही तनीषा अपनी बॉलीवुड में रि-एंट्री का प्लान कर रही
हैं। बता दें कि फिल्म अभिनेत्री तनीषा का जन्म 3 मार्च 1978 को
महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ। वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुकात रखतीं हैं।
तनीषा निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी वेटरन अभिनेत्री तनुजा की बेठी हैं
और काजोल की बहन है। तनीषा का पूरा पैतृक परिवार भी बॉलीवुड का एक अभिन्न
हिस्सा है। मां तनूजा, मौसी नूतन और नानी शोभना समर्थ अपने जामने की
बेहतरीन अदाकारा रही हैं।
अभिनेत्री तनीषा ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल, मराठी और तेलुगू फिल्मों में अभिनय निभाया है।