खूबसूरत, दिलकश और बोल्ड अदाकारा है शर्मिला टैगोर
फिल्म आराधना, दाग, सफर व अमरप्रेम में राजेश खन्ना के साथ उनकी जोडी बेदह
सफल रही और इन फिल्मों ने प्यार को एक नये एंगल से परिभाषित किया। उस वक्त
के सुपर स्टार राजेश खन्ना के सााि शर्मिला की जोडी काफी फेमस हुई। फिल्म
आराधना, अमर प्रेम तथा सफर के जरिये रजतपट पर प्रेम-प्यार को नए तरीके से
परिभाषित किया गया। अभिनेता राजेश खन्ना की सफलता के पीछे, गायक और अभिनेता
किशोर कुमार की जादू भरी आवाज का बहुत बडा हाथ था। वह लाखों दिलों की धडकन
बन गए थे। आराधना की गीत, मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू... सुनकर देश का
युवा दर्शक दीवाना हो गया। राजेश खन्ना का बगैर बटन का गुरू-कुर्ता और
सुर्ख लाल कम्बल में लिपटी शर्मिला टैगोर रोमांटिक माहौल में फिल्माया गया
यह गीत रूप तेरा मस्ताना... सुनकर तमाम वर्जनाएं टूटने लगी थी।