हैप्पी बर्थडे: शरमन जोशी

हैप्पी बर्थडे: शरमन जोशी

अभिनेता शरमन जोशी की लव लाइफ की शुरूआत तब हुई, जब वे कॉलेज में पढ रहे थे, शरमन ने हिन्दी सिनेमा के दिग्गज विलेन हम बात कर रहे हैं अभिनेता प्रेम चोपडा की, बता दें कि शरमन ने प्रेम चोपडा की बेटी प्रेरणा से शादी की है। शरमन ने पे्ररणा को पहली ही मुलाकात में पसंद कर लिया था और धीरे-धीरे दोस्ती और फिर 1999 में शुरू हुई डेटिंग का सिलसिला 2000 में खत्म हुआ 15 जून 2000 को दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी कर ली। शरमन की एक बेटी और दो बेटों के पिता है। उनकी बेटी का नाम ख्याना और बेटों का नाम वारयण और विहान जोशी है।

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...