हैप्पी बर्थडे शान
शान का जन्म 30 सितंबर 1972 को हुआ था। शान ने महज 17 साल की उम्र में ही
अपना करियर शुरू कर दिया था। शान ने जैज, देशभक्ति, पॉप, हिप-हॉप, रॉक और
रोमांटिक सॉन्ग गाये हैं।
शान ने बॉलीवुड फिल्मों रोमांटिक सॉन्ग के
अलावा टेलीविजन पर कई सारे शोज होस्ट और जज भी किये हैं। उन्होंने
सारेगामापा, द वॉइस में जज की भूमिका भी बखूबी निभायी।