Happy birthday समीरा रेड्डी
बता दें कि अभिनेत्री समीरा रेड्डी को बाइक्स बहुत ही पसंद हैं उन्होंने
शादी भी बाइक्स की एक कंपनी के मालिक से की है। समीरा ने 21 जनवरी को अक्षय
वर्दे जो कि वरदेंची बाइक्स कंपनी के मालिक है से शादी के पवित्र बंधन
बंधी। समीरा और अक्षय पहली बार मुलाकात उनकी कंपनी की बाइक खरीदी थी। उसके
बाद समीरा और समीरा अक्सर मिलने लगे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
शादी मुंबई के ब्रंाद्रा में स्थित समीरा रेडी के घर में हुई। ये शादी
बहुत ही साधारण और गुपचुप तरीके से की। वैसे तो समीरा और अक्षय ने डिसाइड
किया था कि वो लोग अप्रैल में शादी करेंगे लेकिन फिर अचानक से ही उन्होंने
जनवरी में ही शादी करने का फैसला कर लिया । अभिनेत्री ने गुपचुप शादी की और
किसी को इसकी भनक नहीं पडने दी।