
Happy birthday समीरा रेड्डी
ग्लैमर जगत में बिंदास और आइटम गर्ल के
लिए जाना-जाता है। समीरा रेड्डी का जन्म दिसंबर 1980 में राजमुंदरी, आन्ध
प्रदेश में तेलुगू रेड्डी परिवार में हुआ था। समीरा के पिता एक व्यापारी
हैं, जबकि उनकी मां नक्षत्र, जिसे उनकी बेटियों और मीडिया में निकी कहा
जाता है। उनके दो भाई हैं, मेघना रेड्डी एक पूर्व वीजे और सुपरमॉडल और
उनकी एक बडी बहन सुषमा रेड्डी है जो कि बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हैं।
बता
दें कि समीरा ने 2002 में सोहेल खान की फिल्म मैंने दिल तुझको दे दिया से
बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें सही पहचान तो 2004 में फिल्म
मुसाफिर से मिली थी।






