
बर्थ डे पूनम पांडे
पूनम पांडे किसी काम की उपलब्धि नहीं बल्कि अपने ऐसे ही अजीबोगरीब हरकतें, 
ट्विटर पर डालें गए सेंसुअल तस्वीरों और वीडियो की वजह से ही वो सुर्खियों 
में बनी रहती हैं। पूनम पांडेय एक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री हैं, जो साल 
2011 के लिए किंगफिगर कैलेंडर लडकियों में से एक है। पूनम पांडेय का जन्म 
11 मार्च 1991 को हुआ है। 
पूनम पांडे की एक खास बात ऐसी है कि पूनम 
हमेशा अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में नहीं बल्कि अपने किसी ना किसी 
फोटोशूट की तस्वीरों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हे। पूनम अपनी बोल्ड 
तस्वीरों के साथ अपने बयानों के कारण भी काफी चर्चा है। 






