जन्मदिन मुबारक हो:मोहित रैना
टेलीविजन दुनिया में ‘देवो के देव महादेव’ के शानदार अभिनय निभाने के
साथ-साथ टीवी एक्टे्रस मौनी रॉय के संग अफेयर की वजह से भी जानें जाते हैं।
इन दिनों इन दोनों स्टार्स की चर्चे हर तरफ फैले हुए है। बताया जाता है कि
दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। लेकिन इन दोनों ने ही अपने लव
रिलेशन को कभी पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है। खबरों के मानें तो मोनी और
मोहित ने सगाई भी कर ली है।