नक्सली और मार्शल आर्ट के ज्ञाता रहे डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती
यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्मी दुनियामें एंट्री करनेसे
पहले एक कट्टर नक्सली थे। लेकिन उनके परिवार को कठिनाई का सामना तब रकना
पडा जब उनके एकमात्र भाई की मौत दुर्घटनावश बिजली के करंट लगाने से हो गयी।
इसके बाद मिथुन अपनी फैमिली में लौट आये और नक्सली आन्दोलन से खुद को अलग
कर लिया, हालांकि ऐसा करने के कारण नक्सलियों से उनके जीवन को खतरा उत्पन्न
हो सकता था, क्योंकि नक्सलवाद को वन-वे रोड माना जाता रहा। यह उनके जीवन
का एक महत्वपूर्ण मोड साबित हुआ और जीवन में उन्हें एक आइकोनिक दर्जा
प्रदान करने में प्रमुख कारण बना। यह बात भी कम लोग ही जानते हैं कि मार्शल
आर्ट में महारत हासिल की है।