
Madhuri Dixit:सपना था डॉक्टर का, बनी हीरोइन, प्यार हुआ हीरो से गृहस्थी बसी डॉक्टर...
माधुरी दीक्षित को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई फिल्में की, जिनमें से कुछ हिट रही, कुछ सुपरहिट और कुछ औसत भी थी, उन्होंने असफल फिल्मों का दौर भी देखा। परन्तु इन सभी में एक खास बात यह थी कि उन्होंने सभी भूमिकाएं कुछ इस तरह निभाई की, वे यादगार बन गयी।






