Madhuri Dixit:सपना था डॉक्टर का, बनी हीरोइन, प्यार हुआ हीरो से गृहस्थी बसी डॉक्टर...
माधुरी और संजय इश्क परवान चढा ही था कि संजय को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। संजय एक दो नहीं बल्कि पूरे 16 महीने जेल में रहे। इसी बी9 उनकी फिल्म् खलनायक रिलीज हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। संजय जब मुश्किल के दौर से गुजर रहे थे तब माधुरी ने उनका साथ नहीं दिया। 16 महीने संजय जेल में रहे लेकिन माधुरी संजय से मिलने एक बार भी नहीं गई और यही वजह थी कि इन दोनों स्टार्स की प्रेम कहानी अधूरी रहे गई। परिवार के दबाव के चलते माधुरी को संजय से दूरियां बनाने में भलाई लगी और संजय से माधुरी ने बाय-बाय कर दिया।