Madhuri Dixit:सपना था डॉक्टर का, बनी हीरोइन, प्यार हुआ हीरो से गृहस्थी बसी डॉक्टर...
एकदोतीन...दीदी तेरा देवर दीवाना, मेरा पिया घर आया ओ रामजी...जैसे यादगार डांस के लिए सबसे पहले जबान पर एक ही नाम आता है बॉलीवुड चुंबकीय आकर्षण मुस्कान वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की। बॉलीवुड में धकधक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1984 में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म अबोध से की थी पर फिल्म फ्लॉप रही। माधुरी का सितारा 1988 में आईं फिल्म ‘तेजाब’ से चमका। इस फिल्म उन पर फिल्माया गया गाना एकदोतीन...उन दिनों हर किसी की जबान पर चढ गया था। उस के बाद एक के बाद एक सफल फिल्में देने के कारण माधुरी शेाहरत की बुलंदियों पर जा पहुंची ।